Friday, December 26, 2025
Homeमहाराष्ट्रजन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब हैं नरेंद्र मोदी: भवानजी

जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब हैं नरेंद्र मोदी: भवानजी

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
एन डी ए की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि पीएम मोदी जन जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब हैं।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को नमन करता हूं.
लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर बीजेपी नेता भवानजी का पहला रिएक्शन सामने आया है। एनडीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया है. भवानजी ने कहा, ”नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.”
उन्होंने कहा, ”एनडीए की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.
भवानजी ने आगे कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन करता हूं. लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के साथ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एनडीए की जीत पर जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त व अभिनंदन करता हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments