Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedगुठनी प्रखंड के मिश्र छापर के नरेंद्र मिश्र, का हार्ट अटैक से...

गुठनी प्रखंड के मिश्र छापर के नरेंद्र मिश्र, का हार्ट अटैक से हुआ दुखद निधन , जनमानसमें शोक की लहर

एयर फोर्स में तैनात थे नरेंद्र मिश्र

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक बिहार राज्य के सिवान जिला के गुठनी प्रखंड स्थित मिश्र छापर ग्राम निवासी बंशीधर मिश्र के पुत्र नरेंद्र मिश्र का गाजियाबाद में दौड़ लगाने के क्रम में हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई है।
इस खबर की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।मिली सूचना के मुताबिक एयर फोर्स गाजियाबाद बाद में पोस्टेड नरेंद्र मिश्र द्वारा रेस लगाने के क्रम में ही हार्ट अटैक से जमीन पर गिर पड़ने से अफरा तफरी मच गई जिससे टीम में रहे टीम के लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया और वहां ही हार्ट अटैक के कारण उनका देहांत हो गया, एयर फोर्स में तैनात रहे नरेंद्र मिस्र 2026 में रिटायर होने वाले थे किन्तु उनके परिवार के लिए यह दुख की घटना है कि 2 साल पहले ही गाजियाबाद में पदस्थापना के दौरान दौड़ लगाने के क्रम में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वही उनके डेड बॉडी को सुरक्षित एयर फोर्स की टीम सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के पैतृक गांव मिश्र छपरा लाया गया है जैसे ही उनका शव को गांव लाया गया तभी गांव में शोक की लहर दौड़। भूतपूर्व मुखिया बिस्वार पंचायत मुखिया संजय सिंह मौके पर मौजूद रहे दुख के साथ परिवार वालों को सांत्वना देते हुए नरेंद्र मिश्रा के शव को दरौली के सरयू नदी घाट पर एयर फोर्स की टीम सलामी दिए ग्राम वासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments