तहसीलदार ने सभी पक्षों के बयान दर्ज किए, सोमवार को एसडीएम को सौंपेंगी रिपोर्ट
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भूमि मुआवजा दिलाने के नाम पर दो सगे भाइयों की जमीन बैनामा करा देने के गंभीर आरोप के मामले में जांच अधिकारी तहसीलदार अल्का सिंह ने पीड़ित पक्ष, दुकानदार, लेखपाल और नायब तहसीलदार के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब सोमवार को तहसीलदार एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को जांच रिपोर्ट सौंपेंगी।
मामले में तहसील में तैनात एक नायब तहसीलदार का नाम सामने आने के बाद पहले से जांच कर रहे नायब तहसीलदार हरि प्रसाद यादव से यह प्रकरण हटाकर तहसीलदार अल्का सिंह को जांच सौंपी गई थी। एसडीएम ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन लाइन ऑर्डर और त्योहारों के कारण प्रक्रिया में विलंब हुआ। शनिवार को अवकाश होने से अब रिपोर्ट सोमवार को प्रस्तुत की जाएगी।
बताया जाता है कि सिसई–कोल्हुआ मार्ग चौड़ीकरण के दौरान ठेकेदार ने पड़री पांडेय गांव निवासी शमसुद्दीन अली और अशरफ अली की भूमि से मिट्टी निकाल ली। शिकायत करने पर हल्का लेखपाल और नायब तहसीलदार ने तहसील बुलाकर मिट्टी के साथ भूमि का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि दोनों के खाते में तीन लाख रुपये एक महिला के खाते से भेजे गए और उस महिला को राजस्व परिषद की अधिकारी बताया गया। बाद में 24 जनवरी को दोनों भाइयों को उपनिबंधक कार्यालय ले जाकर उनकी पांच कट्ठा भूमि में से तीन कट्ठा जमीन का बैनामा करा दिया गया।
अब तहसीलदार अल्का सिंह इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि रिपोर्ट में कई राजस्व कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।तहसीलदार अल्का सिंह ने कहा कि, “मुझे जांच सौंपी गई थी। सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। सोमवार को रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी जाएगी।”
एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि, “लेखपाल के बयान में नायब तहसीलदार का नाम आने के कारण जांच अधिकारी बदले गए। तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन त्योहारों के चलते देरी हुई। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें –पुलिस की संवेदनशील पहल: मां से नाराज होकर घर छोड़ने निकले मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
ये भी पढ़ें –धोखाधड़ी मामले मे अभियुक्त के विरुद्ध सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा आदेश तामील
ये भी पढ़ें –राजद ने 46 सीटों पर पत्ते खोले, नामों को हरी झड़ी मिलते हिल गया बिहार का राजनीतिक समीकरण
ये भी पढ़ें –सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें –कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
ये भी पढ़ें –महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर घुघली थाना क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान
ये भी पढ़ें –बरहज में ततैया के डंक से अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत, परिजन भी नहीं बचा पाए
ये भी पढ़ें –विकसित उत्तर प्रदेश 2047: समृद्धि का शताब्दी वर्ष महाभियान गोष्ठी सम्पन्न, विकास के लिए साझा किया विजन
ये भी पढ़ें –छात्रवृत्ति वितरण में पारदर्शिता पर यूपी सरकार का सख्त रुख, तय समयसीमा में पूरी होगी प्रक्रिया