Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedजीवन के लिए शुद्ध पेयजल नगर पंचायत का प्रयास-राजेश त्रिपाठी

जीवन के लिए शुद्ध पेयजल नगर पंचायत का प्रयास-राजेश त्रिपाठी

नगर को सर्वसुविधा सम्पन्न बनना ही ध्येय-प्रीति उमर

बड़हलगंज/गोररखपुर (राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत बड़हलगंज की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से वाटर एटीएम का शुभारम्भ चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने चेयरमैन प्रीति उमर के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर की मौजूदगी में किया।
सोमवार की सुबह नगर पंचायत के 15वें राज्यवित्त की धनराशि से करीब 10लाख की लागत से स्थापित आर.ओ. वाटर एटीएम का शुभारम्भ करते हुये विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सबको शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिये नगर पंचायत का प्रयास प्रशंसनीय है, वाटर एटीएम की स्थापना से नगर की दलित बस्ती सहित बड़ी आबादी को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सकेगा।
चेयरमैन प्रीति उमर व प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि नगर पंचायत को सर्वसुविधा सम्पन्न बनाना ही उनका एकमात्र ध्येय है। जिसकी कड़ी में चिल्लूपार के यशस्वी विधायक राजेश त्रिपाठी के सहयोग 10 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यो का शुभारम्भ हो चुका है, जल्द ही विकास के मामले में नगर पंचायत बड़हलगंज एक स्वर्णिम इबारत लिखेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता स्वतंत्र सिंह, अखण्ड नारायण शाही, विनय तिवारी, गंगा सागर सिंह, अष्ठभुजा सिंह, दुर्गेश मिश्रा, श्रीनिवास सोनी, पवन यादव, उग्रसेन तिवारी, राजेश जायसवाल, दिनेश निगम सभासद राकेश राय, वीरेंद्र उर्फ बीरू गुप्ता, राजीव मिश्र, दीपक शर्मा, पवन पाण्डेय, ऋषि कुमार, अमलेश कुमार, उमेश यादव, विकास गौड़, हिमांशू गौड़ आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments