
सासाराम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कोचस थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर शाम मध्य विद्यालय कपसियां के खेल शिक्षक दिलीप कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, परसथुआं थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र दिलीप कुमार विद्यालय से छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें रास्ते से उठा लिया। देर रात पुलिस को उनकी प्लेटिना बाइक (BR24Y1681) बलथरी कुटिया के पास लावारिस हालत में बरामद हुई।
परिजनों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने दिलीप कुमार के मोबाइल से उनकी पत्नी को कॉल कर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की है। इसके बाद से शिक्षक का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है। इस घटना के बाद परिवार डरा-सहमा हुआ है।
सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार खुद देर रात कोचस थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटनास्थल तक जाने वाले रास्तों और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर काम कर रही है।
हालांकि, घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इससे शिक्षक के परिवार और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। यह मामला अब जिले में बड़ी चुनौती बन गया है और पुलिस पर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का दबाव बढ़ गया है।