Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेनाबालिग छात्राओं की रहस्यमयी गुमशुदगी सुलझी, पूर्णिया से बरामद कर पुलिस ने...

नाबालिग छात्राओं की रहस्यमयी गुमशुदगी सुलझी, पूर्णिया से बरामद कर पुलिस ने किया मानव तस्करी का खुलासा

समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अंगारघाट थाना क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने एक सप्ताह बाद पूर्णिया से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह की महिला सदस्य और एक युवक मौके से फरार होने में सफल रहे।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/tejashwi-yadavs-big-announcement-politics-of-development-not-caste-and-religion-will-be-the-agenda-in-bihar/

बताया गया कि ये छात्राएं 10 सितंबर को अपने घर से नौकरी की तलाश में निकली थीं। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्राओं के पिता दिहाड़ी मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेहतर जीवन और नौकरी की उम्मीद में छात्राएं घर से स्कूल जाने का बहाना बनाकर निकलीं और समस्तीपुर जंक्शन पहुंच गईं।

छात्राओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक परिचित लड़की ने दिल्ली में काम दिलाने का भरोसा दिया था। स्टेशन पर टिकट लेने के दौरान एक महिला तस्कर उनसे मिली और सहानुभूति दिखाते हुए मदद का भरोसा दिलाकर अपने साथ ले गई। महिला के साथ एक युवक भी मौजूद था। दोनों ने उन्हें दिल्ली और मुजफ्फरपुर में काम दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/hdfc-bank-clarifies-viral-audio-clip-denies-being-an-employee/

इस बीच, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तफ्तीश तेज की और पूर्णिया से तीनों नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर नौकरी का झांसा देता है और बाद में उन्हें मानव तस्करी के धंधे में धकेलने की कोशिश करता है। इस सफलता को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments