Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरी रचना, मेरी कविता

मेरी रचना, मेरी कविता

चुनौती भरा इंसानी जीवन
——XXXXX——
नफरत को हजार मौके देने चाहिये
कि वो प्रेम में परिवर्तित हो जाये,
लेकिन प्रेम को एक भी मौका नहीं
देना कि प्रेम नफरत में बदल जाये।

वक्त बहुमूल्य चीज़ है जिसे किसी
क़ीमत पर ख़रीदा नहीं जा सकता है,
हमारे लिये थोड़ा सा भी वक्त कोई
देता है वही हमारी परवाह करता है।

सड़क चमाचम हो तो ड्राइवर गाड़ी
चलाना ठीक से सीख नहीं पाता है,
गगन साफ़ हो तो पाइलट विमान
का अच्छा पाइलट नहीं बन पाता है।

जब तक जीवन कठिनाई नहीं झेले,
कड़वा अनुभव जीवन में नही मिले,
जो चुनौतियों भरा इंसानी जीवन है,
इंसानों को अच्छा इंसान बनाता है।

नेतृत्व मात्र पद या स्वामित्व नहीं,
जिस पर अधिकार जमाये जाते हैं,
कर्तव्य प्रथम होता है नेता जी का,
एवं उदाहरण प्रस्तुत किये जाते हैं।

नेता वही सच्चा व सार्थक होता है,
जो बिना पूर्वाग्रह सबकी सुनता हो,
वह जो कुछ कहता या करता हो,
उसमें सबका विकास और हित हो।

नेता तो जनता का ऐसा सेवक हो,
जिसको पाकर जन जन नाज़ करें,
आदित्य जिसे खोकर जनमानस
नेतृत्व हीन मानकर अफ़सोस करें।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments