पटना (राष्ट्र की परम्परा)जिले के फुलवारी शरीफ अंतर्गत जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बुधवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब एक विधवा महिला शोभा देवी (48 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है।

💔 घटना का विवरण

मृतका शोभा देवी मूल रूप से मुरादपुर गांव की रहने वाली थीं। उनके पति झारखंड में सरकारी नौकरी में कार्यरत थे, जिनका कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। इसके बाद शोभा देवी को पेंशन मिलनी शुरू हुई थी, जिससे उनका घर चलता था। परिजनों के अनुसार, सुबह जब घर के लोग जगे तो शोभा देवी का शव खून से लथपथ मिला। सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

🔍 बेटी नेहा कुमारी का सनसनीखेज आरोप

मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने अपनी मां की हत्या का आरोप सीधे अपने मौसा शंकर पासवान पर लगाया है। नेहा के मुताबिक, शंकर पासवान की नीयत लंबे समय से उसकी मां को मिलने वाली पेंशन की रकम पर थी। अक्सर वह पैसे को लेकर झगड़ा करता था। मंगलवार की रात भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद देर रात शंकर ने कथित रूप से गोली मारकर शोभा देवी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

🕵️‍♂️ आरोपी की तलाश में पुलिस

आरोपी शंकर पासवान, मूल रूप से गौरीचक प्रखंड के जैतीया गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जानीपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तकनीकी साक्ष्यों व परिजनों के बयानों के आधार पर जांच जारी है।

🗣️ गांव में शोक और आक्रोश

इस जघन्य हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं कई ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले भी विवादित गतिविधियों में शामिल रहा है।