Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorized10 वर्षीय बच्चे की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार – दो...

10 वर्षीय बच्चे की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार – दो ने किया सरेंडर

सहरसा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सहरसा जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कनरिया थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। वहीं पुलिस की दबिश के चलते दो अन्य अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

डीएसपी ने जानकारी दी कि अपराधियों का असली निशाना मासूम का पिता था, लेकिन गोलियों का शिकार उसका बेटा बन गया। 12 मई को सौरबाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड संख्या-12 निवासी रविन्द्र यादव के पुत्र मणिकांत कुमार (10 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को कनरिया थाना क्षेत्र के हसुलिया गांव स्थित कोसी नदी के किनारे फेंक दिया था।

मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। जांच के क्रम में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी राजा उर्फ राजनंदन यादव (निवासी विशनपुर वार्ड-12, थाना सोनवर्षा कचहरी) को 22 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड से गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी राजा उर्फ राजनंदन यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। सलखुआ थाना में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
उन्होंने कहा कि फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments