
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश एवं वाराणसी जिला प्रशासन के संयोजकत्व में अस्सी घाट पर 12 से 14 नवंबर तक आयोजित काशी गंगा महोत्सव में गुरुवार को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल को उ०प्र० पर्यटन विभाग के उप निदेशक/सचिव, काशी गंगा महोत्सव समिति राजेंद्र कुमार रावत द्वारा गाय के गोबर से प्राकृतिक पेन्ट व दीपक बनाने के अद्भुत प्रयास पर, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा पर्यटन विभाग उ०प्र० को कान्हा गौशाला बरहज के माँ गौ शक्ति समूह द्वारा उत्पादित गाय के गोबर से निर्मित तीस हजार दीपक तथा एक सौ लीटर प्राकृतिक एमुलसन पेन्ट भेंट किया गया। काशी के अस्सी घाट पर चल रहे गंगा महोत्सव में सम्मानित होने पर नगरपालिका की सम्मानित जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
