मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पहल पर उनके पदाधिकारी पांडुरंग पाटिल के सहयोग से महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र विक्रेता संघ के माध्यम से राज्य संघ के सदस्य दत्त घाडगे (ठाणे), दीपक गवली (घाटकोपर) और संजय सातार्डेकर (दादर) और मुंबई में अन्य संगठन। सदस्य मधु मालकर (दादर), विलास जुवले (अंधेरी), संजय सनप (केम्स कॉर्नर) वैभव म्हात्रे (ठाणे), दीपक चव्हाण (दादर), बबन बैत ( अंधेरी) और किशोर येवले (घाटकोपर) ने 5 फरवरी को फिर से मुंबई मनपा आयुक्त के साथ बैठक की । मनपा आयुक्त के आदेशों पर अनिल काटे (लाइसेंसिंग अधीक्षक), अनिल शेवाले (सहायक लाइसेंसिंग अधीक्षक) तथा उप अधीक्षक विजय अडसूल के आदेश द्वारा ) पर सभी सहायक आयुक्त ए से टी (ए से टी) और वरिष्ठ निरीक्षक (अतिक्रमण उन्मूलन) ए से टी (ए से टी) ) मनपा के विभागों को 7/2024 को निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया गया । आदेश में मुंबई के वृत्त पत्र विक्रेताओं पर कार्यवाही न करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान राज्य संघ के कार्यकारी सदस्य दत्त घाडगे ने कहा कि, अब राज्य संघ मुंबई के समाचार पत्र विक्रेताओं के लिए मजबूती से काम करेगा।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
बांग्लादेशी – रोहिंग्या घुसपैठियों को वापस नहीं भेजा गया तो देश गृहयुद्ध की आग में जल उठेगा – हिन्दू महासभा
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न