Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedनिर्मानाधीन कल्याण मंडपम का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

निर्मानाधीन कल्याण मंडपम का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) खोराबार में शादी विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्मानाधीन कल्याण मंडपम का नगर आयुक्त गौरव सिंह सेगरवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता संजय चौहान एवं सी एंड डी एस के अवर अभियंता ओपी यादव आदि उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा ओपी यादव को ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाने वाले किचन को शिफ्ट करके हॉल को और बड़ा बनाने, ऊपर के फ्लोर पर बनने वाले सूट को कम करके कमरो की संख्या बढ़ाने एवं कल्याण मण्डप के सामने पेड़ पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा एकला बंधा पर लेगेसी वेस्ट के निस्तारण कार्य एवं निर्माणाधीन पशु शवदाह गृह का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कर रही फर्म को 12 मार्च तक एकला बांध पर समस्त कूड़े के निस्तारण को पूर्ण कराने हेतु, निर्देशित किया गया। साथ ही निर्माणाधीन पशु शवदाह गृह के चारों तरफ बाउंड्रीवाल एवं बंधे से शवदाह गृह तक सड़क आदि के निर्माण हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता संजय चौहान, सहायक अभियंता एन0डी0 पांडेय, अवर अभियंता अवनीश भारती, सूरज शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments