July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महीनों पहले चोरी हुई मोबाइल मुम्बई पुलिस ने किया बरामद

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
दैनिक जागरण के युपी आजमगढ मेहनगर के पत्रकार दुर्गा प्रसाद सिंह आवश्यक कार्य से अक्टूबर 2023 मे मुंबई आये थे,और शिवडी मे उनका विवो मोबाईल फोन मूल्य लगभग तीस हजार का चोरी हो गया था, और उन्होने इसकी शिकायत उत्तरप्रदेश के आनलाईन पोर्टल पर दर्ज करवाई थी जिसे 10-01-2024 को रफी अहमद किदवई पुलीस थाने के मदद से लौटा दिया गया ।
मुंबई पुलीस कार्यक्षेत्र अंतर्गत रफी अहमद किदवई पुलीस थाने के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक महादेव निंबालकर के नेतृत्व मे एक सराहनीय कार्य किया है, जिससे युपी के आजमगढ जिले के मेहनगर के पत्रकार दुर्गा प्रसाद सिंह के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मुंबई के रफी अहमद किदवई थाना पुलिस को नामी विवो मोबाईल के महंगे सेल फोन चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक महादेव निंबालकर के मार्गदर्शन से व गुन्हे प्रकटीकरण पथक अधिकारी गोविंद खैरे पुलीस हवालदार पार्टे, पुलीस हवालदार केकान, सिपाही देशमुख ,आहेर,और राणे ने दैनिक जागरण के पत्रकार के तीस हजार रुपए की कीमत के चोरी किये गए मोबाइल फोन खोज निकाले और उन्हे तत्काल दुर्गा प्रसाद सिंह के करिबी मित्र एवं आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी अजय मिश्रा को मोबाईल लौटा दिया। जिससे वापस अपने मोबाइल फोन मिलने पर पत्रकार दुर्गा सिंह ने रफी अहमद पुलीस थाने के पुलिस अधिकारियो की सराहना करते हुए खुशी जताई है। तथा अपने मुंबई पत्रकार साथियों को उनका आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है। श्री दुर्गा सिंह ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों की भी सराहना की जिसने मोबाइल मिलने में उनकी विशेष सहायता की।