Thursday, January 8, 2026
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरेवेनेजुएला की राजधानी कराकस में कई धमाके, आसमान में उड़ते दिखे लड़ाकू...

वेनेजुएला की राजधानी कराकस में कई धमाके, आसमान में उड़ते दिखे लड़ाकू विमान; अमेरिकी हमले की आशंका

कराकस (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच वेनेजुएला की राजधानी कराकस शनिवार तड़के तेज धमाकों से दहल उठी। शहर के कई इलाकों में अचानक जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इसके साथ ही आसमान में नीची उड़ान भरते लड़ाकू विमानों की आवाजें भी लोगों ने सुनीं, जिससे संभावित हवाई हमले की आशंका जताई जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी (Associated Press) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात करीब 2 बजे (GMT सुबह 6 बजे) कम से कम सात तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। धमाकों की गूंज दूर-दराज के इलाकों तक महसूस की गई।

धमाकों से मचा हड़कंप, लोग घरों से बाहर निकले

धमाकों की आवाज सुनते ही कई इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। रिपोर्ट के मुताबिक, कई स्थानों पर लोग सड़कों पर जमा होकर आसमान की ओर देखते नजर आए। हालांकि, अब तक धमाकों के कारण और स्रोत को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ईरान स्थित मीडिया संस्थान Tehran Times और संघर्ष पर नजर रखने वाले अकाउंट Clash Report ने ऐसे वीडियो साझा किए हैं, जिनमें कथित तौर पर हवाई हमलों और लड़ाकू विमानों की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं।

अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच बढ़ी आशंका

कराकस में धमाकों की खबर ऐसे समय सामने आई है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कैरेबियन सागर में अमेरिकी नौसेना का एक टास्क फोर्स तैनात कर चुके हैं और वेनेजुएला के खिलाफ जमीनी व हवाई हमलों की संभावना भी जता चुके हैं।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। ट्रंप ने बीते सोमवार को दावा किया था कि अमेरिकी बलों ने कथित तौर पर ड्रग तस्करी में इस्तेमाल होने वाले एक डॉकिंग एरिया को नष्ट कर दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह कार्रवाई अमेरिकी सेना ने की या CIA ने, और न ही सटीक स्थान की जानकारी दी गई।

फिलहाल वेनेजुएला सरकार की ओर से धमाकों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब कराकस की स्थिति और अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों पर टिकी हुई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments