Saturday, November 1, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़देवरियाबरहज में शानो-शौकत से निकाली गई जुलूसे मुहम्मदी

बरहज में शानो-शौकत से निकाली गई जुलूसे मुहम्मदी

फिजा में गूंजा हुजूर की आमद मरहबा – मरहबा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरूवार को नगर के पटेल नगर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूसे मुहम्मदी पूरी शानो-शौकत के साथ निकाली गई, अकीदतमंदों ने सुबह से ही पूरी शानो-शौकत और सिद्दत के साथ झण्डे – बैनर, घोड़े – गाड़ी और झांकियों को लेकर वार्डों एवं मुहल्लों में चहलकदमी की। जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर पटेल नगर,पुराना बरहज और गौरा से जुलूसे मुहम्मदी पूरी अकीदत के साथ निकाली गई। जुलूसे मुहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के नारे तकबीर और हुजूर की आमद मरहबा – मरहबा के ललकार से फिज़ा गूंज उठी। जुलूसे मुहम्मदी में मदरसे के बच्चों ने नातिया कलाम पढ़कर शमा बांधा। जुलूसे मुहम्मदी में मुख्य रूप से मौलाना नुरूल इस्लाम,सदर जब्बार राईन, मौलाना शाकिर रज़ा निजामी,जावेद अख्तर बबलू राईन, लियाकत खान, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,नसीम अहमद,अब्दुल खालिक, हसनैन अंसारी,असलम अंसारी, मुर्तुजा मंसूरी, गुलाम रसूल,शराफत अली, अनीस अहमद,मोहम्मद शोएब रज़ा,युनूस अंसारी, मुबारक अली, अफजल मंसूरी,शौकत अली,नसीर अहमद,बशीर अहमद आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments