
फिजा में गूंजा हुजूर की आमद मरहबा – मरहबा
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरूवार को नगर के पटेल नगर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूसे मुहम्मदी पूरी शानो-शौकत के साथ निकाली गई, अकीदतमंदों ने सुबह से ही पूरी शानो-शौकत और सिद्दत के साथ झण्डे – बैनर, घोड़े – गाड़ी और झांकियों को लेकर वार्डों एवं मुहल्लों में चहलकदमी की। जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर पटेल नगर,पुराना बरहज और गौरा से जुलूसे मुहम्मदी पूरी अकीदत के साथ निकाली गई। जुलूसे मुहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के नारे तकबीर और हुजूर की आमद मरहबा – मरहबा के ललकार से फिज़ा गूंज उठी। जुलूसे मुहम्मदी में मदरसे के बच्चों ने नातिया कलाम पढ़कर शमा बांधा। जुलूसे मुहम्मदी में मुख्य रूप से मौलाना नुरूल इस्लाम,सदर जब्बार राईन, मौलाना शाकिर रज़ा निजामी,जावेद अख्तर बबलू राईन, लियाकत खान, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,नसीम अहमद,अब्दुल खालिक, हसनैन अंसारी,असलम अंसारी, मुर्तुजा मंसूरी, गुलाम रसूल,शराफत अली, अनीस अहमद,मोहम्मद शोएब रज़ा,युनूस अंसारी, मुबारक अली, अफजल मंसूरी,शौकत अली,नसीर अहमद,बशीर अहमद आदि शामिल रहे।
More Stories
विश्व भोजपुरी संस्था यूपी इकाई के अध्यक्ष बने सिद्धार्थ मणि
रोजगार के लिए मुंबई गया व्यक्ति हुआ गायब परिजनों को अनहोनी होने की चिंता
क्रिकेट लीग मैच में सलेमपुर एवं सहोदरा देवी क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन