Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedमुगलसराय पुलिस ने 120 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा, कीमत...

मुगलसराय पुलिस ने 120 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा, कीमत 2 करोड़ रुपये

चंदौली (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 120 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।

राजस्थान से लाई गई थी हेरोइन पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर यह मादक पदार्थ राजस्थान से लेकर आया था और इसकी आपूर्ति गाजीपुर जिले के जमनिया क्षेत्र में की जानी थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना क्षेत्र के गुजरोकि मोवरन गांव निवासी सीताराम पुत्र देवीलाल के रूप में हुई है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटीआर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लिए खड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मानसरोवर पोखरे के पास मौजूद संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।

तलाशी में मिला नशा व नकदी सीओ ने बताया कि आरोपी के झोले की तलाशी लेने पर दो पैकेटों में रखे 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा उसके पास से एक हजार रुपये नकद भी मिले।

जेल भेजा गया आरोपी पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments