Tuesday, November 18, 2025
HomeBusinessMSME को मिला ₹2.65 लाख करोड़ का लोन, फास्टैग सालाना पास अब...

MSME को मिला ₹2.65 लाख करोड़ का लोन, फास्टैग सालाना पास अब तोहफे में दें; मीशो IPO से जुटाएगा ₹4250 करोड़

बिजनेस ( राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) सेक्टर को बीते सात सालों में बड़ी राहत मिली है। PSB Loans in 59 Minutes प्लेटफॉर्म के जरिए उद्यमियों को ₹2.65 लाख करोड़ से अधिक के लोन मंजूर किए गए हैं। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म 2018 में लॉन्च हुआ था और अब तक लगभग 30 लाख ऋण स्वीकृत कर चुका है। यहां 10 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के लोन एक घंटे के भीतर मंजूर हो जाते हैं। यह प्लेटफॉर्म जीएसटी रिटर्न, आयकर फाइलिंग और बैंक स्टेटमेंट जैसी जानकारी को एकीकृत कर प्रक्रिया को आसान बनाता है।

यह भी पढ़ें – रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: दो परिजनों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

इसी बीच, फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब राजमार्गयात्रा ऐप के जरिए कोई भी फास्टैग सालाना पास गिफ्ट के रूप में दे सकता है। उपयोगकर्ता “पास जोड़ें” विकल्प पर क्लिक करके वाहन नंबर और संपर्क विवरण डालकर ओटीपी सत्यापन के बाद सालाना पास सक्रिय कर सकते हैं। यह पास एक साल तक या 200 टोल क्रॉसिंग तक वैध रहेगा, जिसकी कीमत ₹3,000 है।

यह भी पढ़ें – 19 अक्टूबर का इतिहास और इस दिन जन्मे महान व्यक्तियों की विरासत

वहीं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) आईपीओ के जरिए ₹4,250 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। प्रस्तावित पब्लिक इश्यू में नए शेयर जारी होंगे, साथ ही मौजूदा निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी का अंतिम मूल्यांकन शेयर प्राइस बैंड जारी होने के बाद तय किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments