Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडेरवा की अनुष्का को गोल्ड मेडल जीतने पर सांसद रवि किशन ने...

डेरवा की अनुष्का को गोल्ड मेडल जीतने पर सांसद रवि किशन ने किया सम्मानित

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) सांसद और भोजपुरी सिनेस्टार रवि किशन ने सर्किट हाउस गोरखपुर स्थित एनेक्सी भवन पर डेरवा की मूल निवासी अनुष्का को सम्मानित किया, चिल्लूपार क्षेत्र के डेरवा डुमरी निवासी ओमप्रकाश सिंह की पुत्री अनुष्का सिंह ने प्रदेश स्तरीय नेशनल थ्रो बाल में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेंट ज्यूड्स स्कूल गोरखपुर की कक्षा आठ की छात्रा, डेरवा निवासी अनुष्का ने पुणे में आठ से ने दस नंबर को नेशनल थ्रो बाल में यूपी का प्रतिनिधित्व किया था। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर खेलो इंडिया एसजीएफआई (स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए अनुष्का का चयन हुआ है। खेल जगत की इस जीत पर वृहस्पतिवार को गोरखपुर सांसद ने एनेक्सी भवन पर बुलाकर सम्मानित किया, साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। सांसद के साथ भारतीय कुश्ती टीम व ग्रीको रोमन के कोच चंद्रविजय सिंह, ग्राम प्रधान कैप्टन हरेंद्र सिंह, सर्वेश्वरी जीवन दायिनी सेवा संस्थान के संस्थापक रामाकांत मिश्र, समाजसेवी सौरभ मिश्र, प्रधान प्रेमप्रकाश सिंह, सौरभ सिंह, कन्हैया यादव, शिवप्रताप सिंह, भारतीय पत्रकार संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, राजेश मौर्य, सतेंद्र यादव आदि तमाम क्षेत्रवासियों ने भी बधाई और शुभकामना दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments