देवरिया में कार्यक्रम के बीच मोटरसाइकिल चोरी, चोरों के बढ़ते हौसले से लोग चिंतित
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बसीयवा (बास देवरिया) में स्थित पोस्टमार्टम चौराहा उस समय चर्चा का केंद्र बन गया, जब एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोर HF डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर UP 52 AL 7327) को लेकर फरार हो गए। भीड़-भाड़ वाले माहौल के बीच हुई इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें –संदिग्ध परिस्थितियों मे युवती की मौतसे परिजन बेहाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान अवसर देखते ही चोरों ने बिना किसी डर के मोटरसाइकिल स्टार्ट की और कुछ ही सेकंड में मौके से निकल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है और अपराधी अब खुलेआम भीड़ के बीच भी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे।
ये भी पढ़ें –रामायण का अमर क्षण: हनुमान का समर्पण और रामभक्ति की शुरुआत
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने डायल 112 और सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाकों की घेराबंदी की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान भी पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंधन हो, तो ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। चोरी की यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल पैदा कर रही है।
