July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां ने जान की बाजी लगा कर तेंदुआ से बचाई अपने बेटे की जान,बेटा गंभीर रूप से घायल

बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच किया गया रेफर खतरे से बाहर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के आबादी क्षेत्र में हिंसक वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां इस क्रम में कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अन्तर्गत अयोध्या पुरवा गांव में मंगलवार रात्रि में अयान पुत्र इश्तियाक अली उम्र लगभग 2 वर्ष को उसकी मां गोद में लेकर दरवाजा खोलकर घर के बरामदे में जैसे ही निकली की तेंदुआ ने अचानक गोद में लिए बालक को झपट्टा मार कर पकड़ लिया और जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक को छुड़ाने के प्रयास में मां बालक के साथ गिर गई और तभी तेंदुआ बालक को छोड़ खेतों की तरफ भाग गया। घटना की सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी। बालक की मां ने बताया। सूचना देने के बाद वन विभाग के लोग गांव पहुंचे किन्तु तब तक परिजन बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर आ गये। प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया ।

जब इस बारे में मेरे पत्रकार धीरेन्द शर्मा ने प्रभागीय वनाधिकारी शिव शंकर से बात किया तो उन्होंने बताया की घटना की जानकारी मिली है विभाग के लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है और सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है।