देवरिया/सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नवलपुर चौराहा पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्वांजली दी गई। समाजवाद के पुरोधा मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव मारुफ अंसारी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवाद के एक युग का अंत हो गया। इनकी क्षती अभूतपूर्व है जिसका आने वाले समय तक कोई भरपाई नहीं कर पाएगा। मुलायम सिंह यादव का जनपद देवरिया और सलेमपुर की सरजमी से आत्मीय लगाव रहा। किसान परिवार से निकले नेताजी शोषितों-वंचितों-गरीबों व दबे कुचलों की आवाज थे। वे राजनीति से हटकर भी सम्बन्ध निभाते थे। नेताजी व्यक्ति नही विचार थे। नौजवानों को हमेशा संघर्ष के लिए प्रेरित करते रहें। वे हमेशा विचारों की राजनीति के पक्षधर रहें। नेताजी मेरे अभिभावक रहे मैं नेता जी से जब मिला मुझे हमेशा संघर्ष करने का प्रेरणा मिलती । नेता जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। श्रद्वांजली सभा में विकास कुशवाहा, दीपक गुप्ता, मुबारक अली, त्रिवेणी यादव, अखिलेश कुमार, लक्की मुन्ना यादव, राजू पटेल, अभिनव, जावेद , नौशाद अंसारी , कैफ अंसारी काजू अंसारी आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान