निकली थी खरीदने खुशियां हो गई दहलीज के साथ आँगन सुना
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) सहतवार चांदपुर मार्ग पर स्थित सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरौली गांव की पुलिया के पास दर्दनाक सड़क हादसे में सास-बहू की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सहतवार थाना क्षेत्र के सिंगही (चौहान बस्ती) निवासी प्रभावती देवी (55) पत्नी ददन चौहान गुरूवार की शाम अपनी बहू नीलम चौहान (24) के साथ सहतवार बाजार आयी थी। बाजार करने के बाद वह गांव लौट रही थी। खोरौली गांव की पुलिया पर पहुंची ही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज