
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा देशभर में निकाली जा रही ज्योति कलश रथ यात्रा, सैनिकनगर, लखनऊ पहुँची। यह दिव्य ज्योति कलश श्री जनकल्याणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुँचा, जहाँ भक्तों ने आरती, पुष्पवर्षा व मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धापूर्वक स्वागत किया।

मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कीर्तन-भजन में लीन होकर इस दिव्य क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे। कलश रथ के पहुँचते ही पूरे वातावरण में “जय गायत्री माता” और “ओम् भूर्भुवः स्वः” जैसे उद्घोष गूंज उठे।
गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए दीपयज्ञ व पूजन करवाया और उपस्थित श्रद्धालुओं को अखंड दीप की 100 वर्षों की आध्यात्मिक यात्रा तथा गायत्री साधना की महिमा से अवगत कराया।
इस अवसर पर डा० कर्नल आदि शंकर मिश्र, मंदिर समिति के अध्यक्ष को गायत्री परिवार द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वयं भी आरती-पूजन कर दिव्य कलश के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
उक्त आयोजन में कर्नल शिव कुमार यादव, कर्नल बी.एस. तोमर, सेवानिवृत्त न्यायाधीश नरेंद्र सिंह रावल, कैप्टन डी.डी. सिंह, सूबे मेजर श्रीवास्तव, सूबेदार तिवारी, प्रो. हरि शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारीगण, स्थानीय श्रद्धालु तथा गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्योति कलश रथ मंदिर परिसर से नगर भ्रमण करते हुए श्री गणेश मंदिर पहुँचा, जहाँ पुनः आरती, पूजन और स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रथयात्रा का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं ने घर-घर से आरती की थालियाँ सजाकर लायीं और दिव्य ज्योति के दर्शन कर आरती करने के उपरांत कलश रथ को पुनः विदा किया। श्रद्धा, भक्ति और साधना के इस अद्वितीय संगम ने सैनिकनगर को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभव से सराबोर कर दिया।
More Stories
उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी और सचिव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी और सचिव नगरीय विकास ने वृक्षारोपण अभियान का किया निरीक्षण का किया निरीक्षण
निजीकरण का फैसला वापस नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
स्मार्ट मीटर ने काटी थाने की बिजली, 12 घंटे बाधित रहा कार्य