
महुआ बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र में कई सड़क की स्थिति अति दयनीय हो गई है जिससे राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही है। टूटी और धंसी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर राहगीर, कुछ ऐसे मार्ग हैं जिन पर आज़ादी से लेकर अब तक कोई कार्य नहीं हुआ। उन्हीं कच्ची सड़क से ग्रामीणों का आना जाना होता है। श्रृंगार जोत मार्ग से बभनी बुर्जुग डीह से तिलखी होते हुए महुआ धनी मार्ग से जुड़े इस मार्ग पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया। लगभग 10 हजार से अधिक आबादी को जोड़ने वाला ऐ मार्ग पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है। इस सड़क के बन जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को फायदा पहुंचेगा। तिलखी से बढ़या, नगरिया तक महज तीन से किलो मीटर की सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है। डामरीकरण मांग काफी समय से करते आए हैं, किंतु यहां भी आज तक कोई कार्य नहीं किया गया। हरकिशन, बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या, देवरिया अर्जून, दुबौली, परसौना, समेत दर्जनों गांवों के लोगों का मार्ग इन सड़कों के बनने से सुलभ हो जाएगा। विनोद कुमार, राजा राम, जायसवाल, अनिल कुमार, राम मूरत, साधु शरण, कौशल कुमार, राधे श्याम यादव ने सड़क को बनाए और पटरियों को सही कराने की मांग सासन प्रशासन से किया है।
More Stories
राष्ट्र और समाज को नई दिशा दिखाता है राष्ट्रीय सेवा योजना: वशिष्ठ नारायण सिंह
आर्यन हॉस्पिटल ने किया मरीज की जान से खिलवाड़, फर्जी आपरेशन का आरोप
विधायक के होली मिलन में जुटे भाजपाई खूब उड़े रंग और गुलाल