July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

400 से अधिक लोग अजित पवार गुट में शामिल


आदिवासी क्षेत्रों में एनसीपी को मिली नई मजबूती

मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)| महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ तब आया जब गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों के 400 से अधिक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट की सदस्यता ग्रहण की। मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित महिला विकास मंडल में आयोजित इस पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, नवाब मलिक, सुनील तटकरे और धर्मरावबाबा आत्रम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के जरिए पार्टी ने आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में अपने प्रभाव को मजबूत किया है। नए शामिल हुए कार्यकर्ताओं में नितेश नरोटे, दीपक जायसवाल, नूतन रेवतकर, बौद्ध कुमार लोनारे, शेख अब्दुल रऊफ समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

नए सदस्यों ने कहा कि वे धर्मरावबाबा आत्रम के जनसेवा व विकास कार्यों और अजित पवार की नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी में शामिल हुए हैं। बताया गया कि आत्रम ने गढ़चिरौली में हजारों युवाओं को रोजगार और विकास की दिशा दी है।