
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित महाकुंभ ड्यूटी दिए परिचालकों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गए देवरिया डिपो के मानदेय पर कार्यरत 100 से अधिक बस परिचालकों ने भारी आक्रोश जताया। इन परिचालकों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई घोषणा और परिवहन विभाग द्वारा राशि रिलीज किए जाने के बावजूद उन्हें अब तक लाभ नहीं मिल पाया है।
परिचालकों ने आरोप लगाया कि डिपो प्रबंधन की लापरवाही या किसी स्तर पर लापरवाही के चलते उन्हें यह सहायता राशि नहीं मिल सकी है, जबकि अन्य जनपदों में सभी मानदेय परिचालकों के खातों में यह राशि भेज दी गई है। इससे परिचालकों में भारी रोष है।
प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
बड़ी संख्या में मानदेय परिचालकों ने देवरिया डिपो परिसर में इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और अपने हक की मांग उठाई। उन्होंने डिपो प्रबंधक को संबोधित एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें पूछा गया कि जब मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से सभी मानदेय कर्मियों को यह राशि देने की घोषणा की थी, और बजट भी जारी हो चुका है, तो आखिर किन कारणों से उन्हें इससे वंचित रखा गया है।
मांगें और चेतावनी
प्रदर्शनकारी परिचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई, तो वे आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे और आवश्यकतानुसार परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री तक भी अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
प्रशासनिक मौन पर सवाल
इस पूरे मामले में अभी तक डिपो प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह स्थिति कई सवाल खड़े करती है—क्या यह लापरवाही स्थानीय स्तर की है, या सूची भेजने में किसी तकनीकी त्रुटि के चलते परिचालकों को बाहर कर दिया गया?
More Stories
सिसवा के बन्नी ढाला स्थित खाद की दुकान पर की गयी छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी