July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मोरंग लदा ट्रक धू-धू कर जला, सवारों ने कूदकर बचाई जान

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के दुधारा थानाक्षेत्र के राजघाट-जंगल दशहर मार्ग पर एक मोरंग लदे ट्रक के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक धू-धूकर जलने लगा। चालक सहित ट्रक पर सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर एक मोरंग बालू लदा ट्रक जंगल दशहर के पास से गुजर रहा था कि अचानक ट्रक बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे पहले चालक कुछ समझ पाता कि ट्रक धू-धूकर जलने लगा। इसी बीच चालक व अन्य ने कूदकर जान बचाई। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक को जलता देख आसपास के अफरातफरी मच गई। आग से ट्रक पूरी तरह से जल राख हो गयाl