Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedविशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न,

विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न,

बाल हित संरक्षण हेतु समन्वय बढ़ाने पर जोर

देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आज पुलिस लाइन देवरिया के मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की माह-सितम्बर की मासिक समीक्षा बैठक एवं ’’सेवा पखवाड़ा’’ के अंतर्गत बाल हितगामी सहयोग व पारस्परिक समन्वय बढ़ाने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश तिवारी, डिप्टी लिगल डिफेन्स प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की तथा संचालन जय प्रकाश तिवारी, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई ने किया।

अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि जरुरतमंद पीड़िताओं को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है, जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने ’’सेवा पखवाड़ा’’ और मिशन शक्ति 5.0 की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/quiz-competition-organized-in-pathardewa-under-national-invention-campaign/

संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने शासनादेश अनुसार ’’बाल तस्करी से आज़ादी 3.0’’, ’’सेवा पखवाड़ा’’ और मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि विभागों के सहयोग से संचालित करने की जानकारी दी। उन्होंने बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी और यौन शोषण जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य विवेकानन्द मिश्र ने समिति की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। राजकीय बाल गृह प्रभारी अधीक्षक राम कृपाल ने बच्चों की दिनचर्या और सुविधाओं के बारे में बताया। डॉ. संजय गुप्ता, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य एवं उम्र परीक्षण से जुड़ी समस्याओं पर सहयोग का आश्वासन दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार ने बाल श्रमिकों के रेस्क्यू और पुनर्वास से जुड़ी जानकारी साझा की।

नामित सपोर्ट पर्सन विभा पाण्डेय ने पॉक्सो मामलों में सहायक व्यक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु सहयोगात्मक कार्य किया जाए।

कार्यक्रम के अंत में थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए ताकि बाल संरक्षण से जुड़े अभियानों को सफल बनाया जा सके और जनपद की छवि और मजबूत हो।

बैठक में जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, आकाश सिंह कुशवाहा, सत्यपाल चौहान, सुनील कुमार सिंह सहित समस्त थानों के नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments