
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले राजस्व वसूली में स्टाम्प, आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, वानिकी एवं अलौह खनन वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पर चर्चा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत शुल्क प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीसी वाणिज्य कर, एआईजी स्टाम्प, जिला आबकारी अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारियों व मंडी सचिवों को सितंबर में प्रवर्तन कार्यवाही शून्य रहने पर चेतावनी पत्र जारी करने और प्रवर्तन बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्टाम्प वसूली के विषय में रकबावार आंकड़ा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को नेपाली शराब के विरुद्ध प्रवर्तन बढ़ाकर लक्ष्य के अनुरूप शुल्क प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सोनौली में चिन्हित स्थल पर यथाशीघ्र पार्किंग व्यस्था को शुरू करने का निर्देश दिया। मंडी सचिवों को वसूली में वृद्धि करने का निर्देश दिया।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान आरसी वसूली, ग्राम समाज द्वारा आरोपित जुर्माने में वृद्धि का निर्देश सभी एसडीएम को दिया। उन्होंने ने कहा कि पुराने लंबित वादों को लक्ष्य निर्धारित कर निस्तारित करें तथा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के मामलों को 07 दिन में निस्तारित करने का निर्देश दिया।निर्वाचक नामावली के विषय में सभी एसडीएम को मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और मतदाता लिंग अनुपात को सुधारने हेतु इंटर कॉलेजों व महाविद्यालयों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर नए मतदाता बनाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र, एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, एसडीएम नौतनवा मुकेश सिंह व एसडीएम फरेन्दा रमेश कुमार सहित अपर उप जिलाधिकारी नवीन सिंह व महेंद्र प्रताप सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक,नगर पंचायत तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी