July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देशभर में फिर सक्रिय हुआ मानसून, बिहार में गंगा खतरे के निशान के करीब

बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्ली/पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। उत्तर, पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विशेषकर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में मानसून की गतिविधियां तेज़ हुई हैं।

बिहार में गंगा उफान पर
बिहार में मानसून की वापसी के साथ ही फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
भागलपुर और बक्सर जैसे जिलों में भी गंगा का जलस्तर प्रति घंटे बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिला प्रशासन की टीमें तटीय गांवों में निगरानी कर रही हैं और राहत केंद्रों को सक्रिय किया गया है।

उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन की आशंका
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हुआ है। चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सतर्क रहने की अपील की गई है।

उत्तर प्रदेश में भी जलभराव की स्थिति
लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी झमाझम बारिश हुई है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नगर निगम की टीमें लगातार नालियों की सफाई और जल निकासी का प्रयास कर रही हैं।

पूर्वोत्तर में तेज बारिश, असम में अलर्ट
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का सिलसिला तेज़ हो गया है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।

केंद्र सरकार और एनडीआरएफ अलर्ट पर
गृह मंत्रालय ने राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीमें संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक उत्तरी और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। नदियों के जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।