December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीमद्भागवत कथा से होती है मौक्ष की प्राप्ति-व्यास


सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परंपरा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार नगर में चल रहे श्रीमद्भागवत क्था के सप्तमदिवस पर कथा व्यास ने अपने वक्तव्य में बताया की भागवत कथा के श्रवण से मानव जन का कल्याण होता है । इस कथा में नगर पंचायत में हो रहे श्री भागवत महापुराण कथा के अंतिम दिन नगर पंचायत लार की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव जी सम्मिलित हुई।साथ ही कथा सुना रहे पुजारी जी को पुष्प गुच्छ देकर व साल वोढ़ाकर आशीर्वाद लिया।इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती श्यामा सिंह,विपिन सिंह,सुग्रीव कुशवाहा, देवेंद्र सिंह राजू,मनोज सिंह,देवेंद्र यादव,चंद्रभूषण सिंह,सतेंद्र यादव,पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।