Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedमोदी का बड़ा संदेश : घुसपैठ से जनसांख्यिकीय बदलाव पर चेतावनी, रबी...

मोदी का बड़ा संदेश : घुसपैठ से जनसांख्यिकीय बदलाव पर चेतावनी, रबी फसलों का MSP भी बढ़ा

नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आरएसएस (RSS) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता घुसपैठियों के कारण गंभीर खतरे में है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह केवल सामाजिक सद्भावना ही नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा के लिए भी चुनौती है।

मोदी ने कहा“अगर हमारी एकता की ताकत कमजोर हुई, तो भारत भी कमजोर हो जाएगा। यही कारण है कि मैंने लाल किले से जनसांख्यिकी मिशन की घोषणा की थी। हमें सतर्क रहना होगा और इस खतरे से लड़ना होगा।”

प्रधानमंत्री ने विजयादशमी पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सत्य पर असत्य, प्रकाश पर अंधकार और न्याय पर अन्याय की जीत का प्रतीक है। उन्होंने याद दिलाया कि 100 वर्ष पूर्व इसी दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी। मोदी ने संस्थापक हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभर के स्वयंसेवकों को बधाई दी।
MSP में बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने विपणन सत्र 2026-27 के लिए सभी प्रमुख रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
कुसुम पर सबसे अधिक 600 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी ,मसूर पर 300 रुपये/क्विंटल ,रेपसीड और सरसों पर 250 रुपये/क्विंटल,चना पर 225 रुपये/क्विंटल,जौ पर 170 रुपये/क्विंटल
,गेहूं पर 160 रुपये/क्विंटल,सरकार के मुताबिक, यह फैसला किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगा और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देगा।
उत्पादन लागत की तुलना में किसानों को अपेक्षित लाभ मार्जिन इस प्रकार है :
गेहूं : 109% सरसों-रेपसीड : 93% मसूर : 89% चना : 59% जौ : 58%,कुसुम : 50% प्रधानमंत्री मोदी का यह दोहरा संदेश—एक ओर देश की सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव पर घुसपैठ की चेतावनी, और दूसरी ओर किसानों के लिए MSP बढ़ोतरी का बड़ा फैसला—राजनीतिक व सामाजिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें –“बेंगलुरु में कंजेशन टैक्स का सवाल ही नहीं, अफवाहों पर विराम: उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें –हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, एम्बुलेंस ड्राइवर की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें –राहुल के परिवार के लिए कांग्रेस नेता ने मांगी विशेष सुरक्षा, ओम बिरला को लिखा पत्र

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments