
बीजिंग/नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को बीजिंग में द्विपक्षीय वार्ता की। यह मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि सात साल के लंबे अंतराल के बाद मोदी चीन पहुंचे हैं। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान उनका स्वागत बेहद गर्मजोशी और पारंपरिक अंदाज़ में किया गया।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में दोनों नेताओं की मुलाकात का नज़ारा साफ देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया, मुस्कुराते हुए बातचीत की और मीडिया कैमरों के लिए साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस मुलाकात का माहौल पूरी तरह सकारात्मक नजर आया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि “पिछले साल कजान में हुई हमारी बातचीत बहुत सफल रही थी, जिससे भारत और चीन के रिश्तों को सकारात्मक दिशा मिली। अब जबकि सीमा पर तनाव खत्म हो चुका है, शांति और स्थिरता का वातावरण बना है। यह दोनों देशों के लिए नए अवसर खोलता है।”
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस यात्रा से न सिर्फ द्विपक्षीय रिश्तों में नई गर्माहट आएगी, बल्कि व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर भी अहम समझौते हो सकते हैं। बीजिंग में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और चीनी अधिकारियों के बीच भी कई दौर की वार्ताएँ निर्धारित की गई हैं।
मोदी की इस यात्रा को दक्षिण एशिया में भारत-चीन संबंधों की दिशा बदलने वाला अहम कदम माना जा रहा है। दोनों नेताओं की केमिस्ट्री और संवाद ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में रिश्तों का नया अध्याय लिखा जा सकता है।