Sunday, November 2, 2025
HomeUncategorizedमोदी सरकार सभी राज्यों में रेलवे के विकास के लिए प्रतिबद्ध-रविन्द्र कुशवाहा

मोदी सरकार सभी राज्यों में रेलवे के विकास के लिए प्रतिबद्ध-रविन्द्र कुशवाहा

भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भटनी रेलवे स्टेशन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ रू० से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एंव राष्ट्र को समर्पण तथा 10 वंदे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में भटनी-पीवकोल विद्युतीकरण, दोहरीकरण,भटनी वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी शुभारंभ किया गया।
भटनी स्टेशन पर मौजूद सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पष्ट सोच और दृष्टिकोण के कारण रेलवे में सुरक्षा समय पर गाड़ियों के आवागमन के समय,साफ-सफाई और यात्री सुविधाएं आदि हर क्षेत्र में सुधार हुआ है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पहले रेलवे में केवल राजनीतिक बजट पेश किया जाता था जिसके कारण विकास कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पाता था। हमारी सरकार ने रेलवे को विकास के साधन के रूप में आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि हमने रेल यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने, रेलवे की क्षमता को उन्नत करने, पूर्वोत्तर को रेल संपर्क से जोड़ने, आकांक्षी जिलों में रेल संपर्क बढ़ाने और यात्रियों की बेहतर तरीके से सुरक्षा आदि पर ध्यान दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीशचन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा वोटबैंक के लिए काम नहीं करती बल्कि विकास के लिए काम करती है। हमने कहीं भेदभाव नहीं किया।
उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,संतोष पटेल,सत्यप्रकाश सिंह,अशोक कुशवाहा,अशोक प्रजापति आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments