उतरौला(बलरामपुर) (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर स्थित लोक निर्माण व वन विभाग कार्यालय के पास रखा गया मोबाइल शौचालय बदहाल पड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले ही आम जन की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मोबाइल शौचालय यहां रखा गया था। शौचालय रखवाने के बाद नगर पालिका इसके साफ-सफाई, रखरखाव, पानी की समुचित व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है। हफ्तों इसकी सफाई तक नहीं कराई जा रही है। आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर रखा गया मोबाइल शौचालय बदहाल पड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले ही यह शौचालय यहां रखा गया था। जब से यह शौचालय रखा हुआ है इसकी सफाई तक नहीं की जा रही है। शौचालय में पानी की भी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। 2 से 3 दिन तक मोबाइल शौचालय के पास नगर पालिका ने पांच हजार लीटर की क्षमता वाला वाटर टैंक रखा था। लेकिन अब वह भी हटा दिया गया। मोबाइल शौचालय में पांच सौ लीटर की पानी टंकी लगी हैं, लेकिन वह टूटा हुआ है इस वजह से उनमें पानी नहीं होता है। लोगों को खुले में शौच ना जाना पड़े इसके लिए यह शौचालय रखा गया था। चौराहा के आस पास पहले नगर पालिका का कोई शौचालय नहीं था। अब मोबाइल शौचालय रख दिया गया है तो उनकी देखभाल नहीं हो रही है। यह शौचालय पीडब्ल्यूडी एवं वन विभाग कार्यालय के बिल्कुल पास ही रखा गया है। पानी व साफ सफाई की व्यवस्था ना होने के कारण सौच के लिए जाने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ता है।
ऐसे में यह शौचालय स्वच्छता की बजाय गंदगी का संदेश दे रहा है।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं