September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेपाल में 32.70 लाख रुपए के मोबाइल फोन बरामद

अवैध तस्करी के जरिए भारत से नेपाल लाया गया था मोबाइल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मित्र राष्ट्र नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल की गश्ती टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवलपरासी क्षेत्र के सरावल गांव पालिका के समीप से बड़ी संख्या में एप्पल आईफोन व एंड्रॉयड पोको मोबाइल और एक भारतीय नंबर प्लेट की बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने सभी सामानों को कब्जे में लेकर महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
सशस्त्र प्रहरी बल के डीएसपी यज्ञमान सऊद ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिला कि अनाधिकृत रूप से भारतीय सीमा क्षेत्र से बड़ी संख्या में विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन नेपाल राष्ट्र में लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर सशस्त्र प्रहरी बल के विशेष पेट्रोलिंग टीम ने नवलपरासी क्षेत्र के सरावल गांव पालिका के समीप चेकिंग के दौरान विभिन्न ब्रांड और अनेकों मॉडल के मल्टीमीडिया हैंडसेट 40 पीस एप्पल आईफोन व 48 पीस एंड्रॉयड पोको मोबाइल फोन और एक भारतीय नंबर प्लेट की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने सभी सामानों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है। बरामद मोबाइल फोन और बाइक की कुल कीमत लगभग 32 लाख 70 हजार रुपये बताया जा रहा है।