September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रमुख सचिव ने सीएचसी एवं पीएचसी केन्द्रो का किया निरीक्षण

पीएचसी खुखुन्दू में प्रसव के लिए लेबर रूम की व्यवस्था कराने का दिया निर्देश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुखुन्दू सहित मेडिकल कालेज परिसर स्थिति टीबी क्लिनिक भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों के लेबर रूम, ओपीडी, स्टोर रूम, वार्ड का हाल जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद प्रमुख सचिव ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के प्रशासनिक भवन में एडी हेल्थ एनपी गुप्ता, सीएमओ डॉ राजेश झा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया।
रविवार की सुबह नौ बजे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, औषधि वितरण कक्ष, शल्य कक्ष तथा इमरजेंसी वार्ड, रोगी कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों के कार्य और व्यवहार के बारे में भी मरीजों से जानकारी ली। सीएचसी पर उपलब्ध दवाओं की जानकारी लिया और संतुष्ट दिखे। उन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मरीजों की बेहतर देखभाल और समुचित उपचार करने के निर्देश दिया। इसके बाद प्रमुख सचिव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुखुन्दू पहुंचे। यहां उन्होंने पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ओपीडी, पैथोलॉजी, औषधि वितरण कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने एमओआई से स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही सभी जांच की लिस्ट दीवार पर चस्पा कराने का निर्देश दिया। एक्स रे रूम में पहुंचकर मेले में आयोजित डिजिटल मोबाईल एक्सरे टीम द्वारा किए जा रहे एक्स रे जांच की जानकारी लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती के प्रसव के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता के साथ लेबर रूम तैयार कराने का निर्देश सीएमओ डॉ राजेश झा को दिया।
इसके बाद प्रमुख सचिव मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित टीबी क्लिनिक के जर्जर भवन का निरीक्षण किया। भवन को देख उन्होंने सीएमओ डॉ राजेश झा से टीबी क्लिनिक को उपलब्ध भवन के अनुसार वहां शिफ्ट करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रशासनिक भवन स्थिति प्राचार्य कार्यालय में एडी हेल्थ एनपी गुप्ता,सीएमओ डॉ राजेश झा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया।
इस दौरान एमओआईसी गौरी बाजार, डीपीएम पूनम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।