विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस का जनसंपर्क दौरा, गोगेपुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरण
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।कटरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोगेपुर, पिपरथरा, गढ़िया रंगीन और खमरिया समेत कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं, विकास कार्यों और आवश्यक सुविधाओं को लेकर अपनी बात रखी, जिस पर विधायक ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दौरे के अंत में विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने गोगेपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय निवासी रामशंकर गुप्ता के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद, असहाय और गरीब लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें –प्राथमिक शिक्षक संघ कांट ब्लॉक को मिला नया नेतृत्व
विधायक ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों और असहाय वर्ग की सहायता करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसेवा और जनकल्याण से जुड़े ऐसे कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है।
ग्रामीणों ने विधायक के दौरे का स्वागत करते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी और अन्य स्थानीय समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखा। विधायक ने भरोसा दिलाया कि सभी जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक के जनसंपर्क दौरे और कंबल वितरण से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
