15 दिनों में सुधार नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन, सीएमओ को ठहराया जिम्मेदार

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा) सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बदहाल व्यवस्था पर स्थानीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने तीखा हमला बोला है। मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने सीएचसी की दुर्दशा को “क्षम्य न होने वाली लापरवाही” करार देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बलिया को कठघरे में खड़ा किया।
विधायक रिज़वी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह अव्यवस्थाओं की चपेट में है। मरीजों के साथ आए दिन बदसलूकी की घटनाएं हो रही हैं। वर्षों से एक्सरे मशीन खराब पड़ी है, जांच की कोई सुविधा नहीं है, आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं और अस्पताल की चारदीवारी तक जर्जर होकर गिर चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वह पहले भी दो बार जिलाधिकारी बलिया को पत्र भेजकर हालात से अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उल्टा, जो योग्य और अनुभवी डॉक्टर वहां कार्यरत थे, उन्हें भी सीएमओ द्वारा स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है।
विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि 15 दिनों के भीतर एक्सरे मशीन की मरम्मत, किसी एमडी डॉक्टर की तैनाती और चारदीवारी के निर्माण की शुरुआत नहीं हुई, तो मैं खुद अस्पताल परिसर में धरना देने को मजबूर हो जाऊंगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सीएमओ बलिया की होगी।”
स्थानीय नागरिक भी अस्पताल की बदहाली से व्यथित हैं और विधायक के आंदोलनात्मक रुख को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि स्वास्थ्य विभाग इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेता है और कब तक सुधार की दिशा में कदम उठाता है।
More Stories
सिंचाई मंत्री ने देखा बाढ़ निरोधक कार्यों का हाल
तोड़-फोड़ के जोड़ पर आधारित नवाचार कार्यशाला का हुआ आयोजन
नगर निकायों में कराए गए कार्यों की एडीएम ने की समीक्षा