Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedहुसैनपुर में विधायक जियाउद्दीन रिज़वी का हुआ अभिनंदन

हुसैनपुर में विधायक जियाउद्दीन रिज़वी का हुआ अभिनंदन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) सिकंदरपुर क्षेत्र के हुसैनपुर गांव स्थित ठाकुर जी के मंदिर प्रांगण में रविवार को सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने घोषणा की कि मंदिर प्रांगण में विधायक निधि से रैन बसेरा का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मंदिर की मरम्मत भी कराई जाएगी।
इसके पूर्व वे बेलसनी गांव स्थित संत रविदास मंदिर पर भी दस लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराने की घोषणा कर चुके हैं। अपने पूर्व कार्यकाल में भी विधायक द्वारा कई मंदिरों पर विकास कार्य कराए जा चुके हैं। काजीपुर में आयोजित एक सभा में उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थल पर चबूतरा एवं सीढ़ी निर्माण की भी घोषणा की थी। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक रिज़वी गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। वे डॉ. लोहिया के सिद्धांतों को मानते हुए सभी धर्मों का सम्मान करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments