December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक ने विभिन्न गांवों में तीन करोड़ की लागत से निर्मित विकास कार्यो का किया लोकार्पण

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो.ज़ियाउद्दीन रिजवी ने सपा के स्थानीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विधायक निधि से विभिन्न गांवों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।समारोह में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के ईसारपीठा पट्टी, कोथ देवकली, जजौली हुसैनपुर सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में कुल लगभग 3 करोड़ रुपये के हुए विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकास और खुशहाली लाना है ।जहाँ आज भी नाली व खड़ंजा नहीं बन पाया,जनसम्पर्क हेतु विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाने पर कुछ गॉव ऐसे है जो विकास कार्यों से कोसों दूर है।ऐसे गावों का चयन कर विकास कार्य कराये जा रहे हैं।बताया कि इसके पूर्व भी 5 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 100 गांवो में विकास कार्य कराए जा चुके हैं। कहा कि विकास से अछूते अन्य गांवों का भी क्रमशः काम कराए जाएंगे।आगे कहा कि पूर्व विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया वो अपना किया गया कोई बड़ा कार्य दिखा दे, क्षेत्र का विकास सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती है खरीद दरौली के लिए हमने 50करोड़ की मांग की है खरीद पक्का पुल के बाद मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है मंडी का निर्माण कराना जिससे कि किसानों को उनकी उपज का अधिकाधिक लाभ मिल सके।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राम जी यादव ,भीष्म यादव, अनंत मिश्रा,जितेश वर्मा, खुर्शीद आलम , चन्द्रमा यादव ,वीर बहादुर वर्मा ,हरिंदर पासवान धनंजय सिंह, बबलू सिंह, कमलेश यादव ,जितेंद्र शर्मा ,लालू शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।