December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यालय के वार्षिक समारोह में सम्मिलित हुए विधायक, डीएम व एसपी

मिशन हास्पिटल में भर्ती मरीजो को वितरण किया कम्बल व फल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ! मिशन हास्पिटल परिसर में संचालित मॉर्निंग स्टार एकेडमी विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ। वार्षिक उत्सव समारोह में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार का वितरण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक फ्रैंक रासमण द्वारा विधायक त्रिपाठी व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फ्रीड़ा प्रतियोगिता खो-खो, क्रिकेट, टूर्नामेंट, वालीबाल एवं फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर श्रीमती नीलम रॉसम्म, एलिशा रॉसमन, सालमन डेविड, अजितेश पाण्डेय सहित गणमान्य एवं संभ्रान्त जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरान्त विधायक, डीएम व एसपी ने मिशन हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का कुशल क्षेम पूछा तथा फल और कंबल का वितरण भी किया।