Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedविधायक ने मेगा क्रेडिट कैंप में 250 स्वयं सहायता समूहों को 03...

विधायक ने मेगा क्रेडिट कैंप में 250 स्वयं सहायता समूहों को 03 करोड़ 75 लाख रूपये का ऋण वितरित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत विकास भवन में स्थिति डीपीआरसी सभागार में स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय पोषत हेतु बैंक ऋण वितरण कैम्प का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, उपायुक्त स्वतः रोजगार जीशान रिजवी एवं एल0डी0एम0 की उपस्थिति में हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा मेगा कैम्प का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को बुके भेट कर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त स्वतः रोजगार जीशान रिज़वी द्वारा अतिथियों के स्वागत साथ-साथ कैम्प के उद्देश्य के साथ-साथ कुल 250 स्वयं सहायता समूहों को बैक के द्वारा सी0सी0एल0 का लाभ प्रदान किए जाने के विषय में बताया गया। इसके बाद बैंक सखी, समूह सखी, समूह सदस्यों एवं विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत ब्यारा के शान्ति देवी द्वारा अपने जीवन की सफलता की कहानी एवं संघर्षों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ढाका, बंगलादेश में जाकर समूह गठन का कार्य के दौरान क्या अनुभव रहा।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के सी0सी0एल0 से रोजगार के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रगति लाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि जो गरीब परिवार अभी भी ग्राम पंचायत में छुटे हुए है उनको स्वयं सहायता समूह में जोड़े जाने का कार्य किया जाए।
मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी जी द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को सी0सी0एल0 की धनराशि प्राप्त होने पर बधाई दी गयी। बैंक ऋण वितरण मेगा कैम्प में आवश्यक सहयोग करने हेतु बैंकर्स एवं बैंक सखियों को बधाई दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण वितरण की धनराशि 03 करोड़ 75 लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया, जिसमें बड़ौदा यू०पी० बैंक में 201, समूहों के सापेक्ष 3 करोड़ 01 लाख 50 हजार, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 37 समूहों के सापेक्ष 55 लाख 50 हजार, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 12 समूहों के सापेक्ष 18 लाख का डेमो चेक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
विधायक ने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही है योजनाओं के प्रति जागरूक रहें। साथ ही कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित न रहे।
अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समूह के महिलाओं को सी0सी0एल0 से सम्बन्धित जमा निकासी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा समय से बैंक द्वारा उपलब्ध की गयी धनराशि को जमा कराने पर बल दिया, जिससे आगे आवश्यकतानुसार धनराशि की निकासी की जा सके।
मेगा कैम्प में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) बघौली दिलीप पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कैम्प के सफल आयोजन में बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि अभिनाश कुमार, पीएनबी के प्रतिनिधि तथा अभय कुमार सिंह एडीओ (आईएसबी), अशोक गुप्ता, एडीओ (आईएसबी), जितेन्द्र कुमार, एडीओ (आईएसबी), धर्मेन्द्र कुमार, एडीओ (आईएसबी), नीतू एडीओ (महिला), जिला मिशन प्रबन्धक, समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक, बैंक सखी एवं अन्य सामुदायिक कैडरों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments