आइज़ोल (राष्ट्र की परम्परा) पूर्वोत्तर भारत के लिए ऐतिहासिक दिन अब ज्यादा दूर नहीं है। मिज़ोरम आज़ादी के बाद पहली बार रेल सेवाओं से जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शनिवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को बाराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। इस लाइन के शुरू होने के साथ ही मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल भारत के रेलवे मानचित्र पर दर्ज हो जाएगी।

सैरांग स्टेशन राजधानी आइज़ोल से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस परियोजना के पूरा होने को मिज़ोरम के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि अब तक यह राज्य सड़क और हवाई मार्ग से ही मुख्य रूप से जुड़ा हुआ था।

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि यह कदम न केवल राज्य की जनता के लिए सुविधाजनक यातायात सुनिश्चित करेगा, बल्कि पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति देगा। इस रेल परियोजना से रोज़गार के अवसर बढ़ने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलने की उम्मीद है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बाराबी से सैरांग तक की इस नई लाइन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें चलेंगी। इससे लोगों को तेज, सुलभ और सुरक्षित यातायात का विकल्प मिलेगा।

गौरतलब है कि इस परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा था, और इसके शुरू होने से पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी।

👉 13 सितंबर को होने वाला यह उद्घाटन मिज़ोरम के विकास यात्रा का ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा।