July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिट्टी खनन से भौरहियां नदी का बांध कमजोर

बंधे से बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन द्वारा खनन की जा रही है मिट्टी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।ईंट-भट्ठों, निर्माणाधीन सड़कों, सरकारी और गैर सरकारी भवनों में मिट्टी की अहम जरूरत है। इसकी पूर्ति के लिए नियम और मानक ताक पर रखकर जगह-जगह मिट्टी खनन करने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसा ही एक मामला भारत- नेपाल सरहद से सटे ठूूूूठीबारी क्षेत्र के भरवलिया ग्राम पंचायत स्थित चंदन नदी के बांध निर्माण के लिए भौंरहिया नदी से बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है। जिसके वजह से लक्ष्मीपुर खुर्द के भौरहिया नदी का तटबंध कमजोर हो रहा है। नेपाल के पहाड़ों से आने वाले तेज पानी के बहाव के कारण यह बांध पहले से कमजोर था, लेकिन अब खनन के चलते खतरा और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि भौरहिया नदी बंधे से इसी तरह मिट्टी खनन होती रही तो आगामी बरसाती सीजन में क्षेत्र के चटिया, तुरकहियां, लक्ष्मीपुर खुर्द और आस-पास के दर्जनों गांवों पर बाढ़ की भयंकर त्रासदी का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों की हस्तक्षेप और शिकायतों के बावजूद ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी मनमाने तरीके से नदी के बंधे से मिट्टी खनन करवा रहे हैं। ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर मिट्टी खुदाई नहीं रोकी गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संदर्भ में जेई सत्तराम ने बताया कि नदी में खनन की प्रक्रिया पूरी कर नदी के दोनों किनारों को सुरक्षित रखते हुए मिट्टी खनन किया जा रहा है इस दौरान नदी की साफ-सफाई भी पूरी हो जा रही है।