Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिथलेश को मिला बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि

मिथलेश को मिला बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जिले के भज्जापुरवा गुलरा गाँव निवासी निःशक्त्त मिथिलेश द्वारा गौरैया संरक्षण पर काम किया जा रहा है। जिससे उनके आंगन के साथ आसपास मोहल्ले में गौरैया चहचहा रही हैं। इसको लेकर सोमवार को बर्ड मैन ऑफ बहराइच की उपाधि से सम्मानित किया गया। तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश गौरैया संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य रहे हैं। इसके लिए कतरनियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से सम्मान में प्रशस्ति पत्र, शाल व ट्राफी दिया गया। मिथलेश को सम्मानित करते हुए क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने मिथिलेश के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि मिथिलेश गौरैया संरक्षण के लिए अपने घर और गाँव में तो कार्य कर ही रहे हैं। उसके साथ ही पूरे जिले में लोगों को गौरैया के संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं जो सराहनीय है। इस अवसर पर क्लब सचिव राजीव श्रीवास्तव, सदस्य भूपेंद्र सिंह, हेमंत अरोड़ा,राम प्रताप जायसवाल, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments