साइकिल से शिवम पटेल ने तय किया 35000 किमी की दूरी
बीडीओ मिठौरा ने किया सम्मानित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत करौता निवासी रामआशीष पटेल के साहसी एवं प्रतिभावान 18 वर्षीय पुत्र शिवम पटेल 12 वीं के छात्र हैं। ये अपने बुलन्द हौसलों के दम पर गोरखपुर से 1 नवम्बर 2022 को साइकिल द्वारा सम्पूर्ण भारत भ्रमण पर निकले थे । ऐसे में इन्होंने तमाम झंझावातों को दरकिनार करते हुए भारत वर्ष के विभिन्न हिस्सों का सफर तय करते हुए कुल 35000 किमी. की यात्रा को सफलता पूर्वक पूर्ण करके अपने जनपद महराजगंज का नाम देश स्तर पर ऊंचा कर दिया है। बताते चलें कि होनहार छात्र शिवम पटेल के सम्पूर्ण भारत भ्रमण यात्रा पूरी करके वापस लौटने पर शुक्रवार को मिठौरा ब्लॉक के सभागार में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । ऐसे में प्रशिक्षु एसडीएम एवं बीडीओ मिठौरा सुधीर कुमार ने शिवम पटेल को जहां एक तरफ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । वहीं उन्हें स्मृति चिह्न भेंट करके उनका सम्मान करते हुए हौंसला बढ़ाया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस होनहार भारत के लाल ने 18 वर्ष की उम्र में अपने बुलन्द हौंसले का जो परिचय दिया है । वह काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर बीडीओ मिठौरा सुधीर कुमार के अलावा एडीओ पंचायत सुरेश चंद कन्नौजिया , एडीओ आईएसबी अखिलेश कुंवर द्विवेदी ,इम्तियाज अहमद , सन्त कुमार वर्मा , आलोक रंजन , प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल , ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामआशीष पटेल , दयानन्द पटेल , बिरजू कुमार चौधरी , मोहनलाल प्रजापति , सीमा विश्वकर्मा , जितेन्द्र कुमार , दिनेश कुमार , राकेश पटेल , बृहस्पति यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज