पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय अमलटोला में बुधवार को एक कक्षा 5 की नाबालिग छात्रा ने स्कूल परिसर के बाथरूम में खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। तुरंत शिक्षकों और आसपास के लोगों की मदद से छात्रा को गंभीर हालत में पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच कहासुनी हुई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों और पुलिसकर्मी के बीच विवाद दिखाई दे रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उसे विशेष निगरानी में रखा है।