थाना बनकटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 02 बाल अपचारी गिरफ्तार, चोरी की बाइक व अवैध शराब-बियर बरामद
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बनकटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बनकटा पुलिस द्वारा विगत रात्रि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर जंजीरहा प्राथमिक विद्यालय के पास दबिश देकर दो बाल अपचारियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 20 पाउच ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब (कुल 3.6 लीटर), 14 केन किंगफिशर बीयर (कुल 7 लीटर) तथा चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
ये भी पढ़ें – सिसवा राजा में गूंजे वैदिक मंत्र, 250 कन्याओं की कलश यात्रा से श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य शुभारंभ
बरामद मोटरसाइकिलों में एक सुपर स्प्लेंडर (वाहन संख्या BR 04AA 9994) और दूसरी पैशन प्रो (वाहन संख्या BR 29V 6621) शामिल है। इस मामले में थाना बनकटा पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 317(2), 341(2) बीएनएस एवं 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, कांस्टेबल आज्ञाराम कन्नौजिया, कांस्टेबल आशीष तिवारी एवं कांस्टेबल विवेक यादव शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।
