Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedलाभार्थी संपर्क अभियान के तहत राज्य मंत्री ने किया भ्रमण

लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत राज्य मंत्री ने किया भ्रमण

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बूथ संख्या 114 सलेमपुर के विराजमार गांव भ्रमण किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इस बूथ में लाभार्थियों का सत्यापन भी किया और सरल एप के माध्यम से उन्हें अपडेट किया।
इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से संचालित पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्किल ट्रेनिंग, आयुष्मान योजना और राज्य सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग इत्यादि से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर लाभार्थी का फीडबैक लिया और उनकी सहमति के बाद उनके घर के बाहर फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के स्टीकर लगाये।
इस दौरान राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मोदी सरकार की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से दी गई जानकारी के पत्रक भी वितरित किया।
राज्यमंत्री ने लाभार्थियों के फोन से पत्रक में दिये गए मोबाइल नम्बर पर मिस काल भी कराई और लाभार्थियों के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेशवासी केंद्र और राज्य की किसी न किसी विकास योजना से लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय वाक्य के साथ कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल,अमरेश सिंह बबलू,रविप्रकाश सिंह,अमित सिंह,अनूप उपाध्याय,प्रकाश पाण्डेय,ब्रहमा मिश्र,पंकज पासवान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments